देश के 22 लाख करोड बचाए
नितिन गडकरी का दावा

* मेरे खिलाफ पेड न्यूज
नागपुर/दि.30- देश के सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट कहा कि उन्होंने देश के 22 लाख करोड रुपए बचा दिए. जिससे उनकेे विरूध्द पेड न्यूज शुरू की गई है. इथेनॉल का इंधन में मिश्रण करने का उनका निर्णय कई लोगों का भट्टा बैठा गया, इसलिए उनके विरूध्द अनर्गल आरोप किए जा रहे हैं. गडकरी कामठी में उड्डानपुल उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने विपक्ष को जमकर लताडा.
गडकरी ने कहा कि देश में बडे प्रमाण में इथेनॉल का उत्पादन बढा है. इससे किसानों को लाभ हुआ है. प्रदूषण कम हुआ है. इंधन का आयात कम हुआ है. देश के 22 लाख करोड बचे हैं. इसलिए अनेक लोगों का धंधा चौपट हो गया. जिससे वे नितिन गडकरी पर नाराज हो गए हैं. उल्लेखनिय है कि अंजली दम्मानिया ने गडकरी पर भ्रष्टाचार के आरोप किए हैं. गडकरी ने स्पष्ट कहा कि राजनीतिक इर्ष्या, मत्सर, अहंकार, द्बेष का खेल है. कुछ लोग अपनी लाइन लंबी करने की बजाय दूसरे की लाइन मिटाने की कोशिश में रहते हैं. गडकरी ने कहा कि आज तक एक भी ठेकेदार से एक भी रुपया नहीं लिया.





