12 जुलाई को सावन मेले का आयोजन
माउली वुमेन्स फाउंडेशन का उपक्रम

अमरावती/ दि.2– स्थानीय माउली वुमेन्स फाउंडेशन द्वारा हमेशा ही पर्यावरणपूरक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इसी श्रृंखला में पौेराणिक काल की तरह आज भी महिलाओं को खुद के लिए समय निकालना मुश्किल है. ऐसी भागदौड भरी जिंदगी मे खुद के लिए कुछ पल निकालने के उद्देश्य से माउली वुमेन्स फाउंडेशन द्वारा हर साल कि तरह इस साल भी सावन मेले का आयोजन शनिवार 12 जुलाई की दोपहर 3.30 से शाम 6 बजे तक रूक्मिणी नगर स्थित सुयोग मंगल कार्यालय मे किया जा रहा है.
सामाजिक क्षेत्र के साथ लोककला का जतन कर उसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही माउली वुमेन्स फांउडेशन द्वारा नित नए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. सावन माह यह हरियाली और खुशाहली का प्रतिक माना जाता है. इस माह में महिलाए बगीचे में हरियाली के बीच सावन के गित गाते हुए झूला झूलती है. समय के साथ अब इसका स्वरूप बदला है. झूला झूलने के लिए शहर मे भले ही पेड न मिलते हो लेकिन मेले का आयोजन कर महिलाए विविध प्रकार के रंगा -रंग कार्यक्रम आयोजित कर सावन माह का उत्साह आज भी बरकारार रखने की कोशिश कर रही है.
इसी उत्साह को बरकरार रखते हुए शुनिवार 12 जुलाई को आयोजित सावन मेला उत्सव मे झूला, सेल्फी कॉर्नर, फैशन शो, कॉमेडी उखाने स्पर्धा, मैचिंग स्पर्धा, फ्री मेहंदी, अलग-अलग गेम्स, जैसे नि:शुल्क उपक्रमो का आयोजन कर महिलाओं को उत्साह के साथ सहभागी किया जाएगा इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में ‘सोनरूप’ द्वारा उपस्थित महिलाओं को नि:शुल्क गहनो का कूपन भेट स्वरूप दिया जाएगा. यहां खेल मनोरंजन के साथ स्वादिष्ठ पकवानो कीे भी रेल- चेल होगी.
सावन मेले के दौरान विविध खाद्दान के चटपटे स्वाद वाले स्ट्रॉल भी लगाए जाएगे सावन मेले में सहभाग लेकर ज्यादा से ज्यादा महिलाए आनंद उठाए ऐसा आवाहन माउली वुमेन्स फाउंडेशन सदस्या किरण मिश्रा, नमिता तिवारी, मनीषा उपाध्याय, ज्योत्सना कडू, नीलीमा काटोले, मधु लोणकर, भावना अग्रवाल, कीर्ती आकोलकर, मनीषा वारके, ज्योति सावरकर, दीपा वझरकर, राधिका भेरडे, मीना भेरडे, सुनेत्रा वैष्णव, संगीता काले, उषा पंजवानी, सविता चव्हान, अश्विनी बाहेती, स्वाती बडगुजर, पूजा त्रिपाटी ने किया हेै अधिक जानकारी के लिए 9545596615, 68594906, 9370815887, 8888780392, 9766765452, 8830215294 पर संपर्क करे.





