भोलेनाथ शिव मंदिर में सावन महोत्सव का सोत्साह आयोजन

अमरावती – आवरे गांव के शिव मंदिर में सावन माह धुमधाम से मनाया जा रहा है. पहले सोमवार को इस मंदिर में शिवभक्तों की भारी भिड उमड पडी थी. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर में श्रावणी सोमवार आरती समूह की तरफ से शिवस्तूती, शिव आरती आयोजित की गई थी. इसके लिए समूह की तरफ से अभंग शिवस्तूती व आरती ताल व मृदंग के निनाद में ली गई. जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर गूंज उठा था. आरती के लिए गांव के ऑटो चालक- मालक संगठना के सदस्य समेत गांव के शिवभक्त बडी संख्या उपस्थित थे.





