सावन कुमार भंडारा के नये जिलाधीश
प्रदेश में सात वरिष्ठ अधिकारी ट्रांसफर

मुंबई / दि. 13-राज्य शासन ने निकाय चुनाव के पहले आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण का सिलसिला जारी रखा है. ताजा आदेश में 7 अधिकारियों को यहां वहां किया गया है. नंदुरबार जिप सीईओ सावन कुमार को भंडारा में जिलाधीश नियुक्त किया गया है. उसी प्रकार गडचिरोली के सहायक जिलाधिकारी नमन गोयल अब नंदुरबार के सीईओ होंगे. बल्लारपुर की सहायक जिलाधिकारी लघिमा तिवारी अब चंद्रपुर में इसी पद पर भेजी गई है.
देसाईगंज के सहायक जिलाधिकारी डॉ. जीवीएस पवन दत्त को नाशिक में ईगतपुरी उपविभाग में इसी पद पर नियुक्ति दी गई हैं. भंडारा के जिलाधिकारी संजय कोलते को मुंबई में शिवशाही पुनर्वास परियोजना का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. डॉ. अशोक करंजकर अब शेष महाराष्ट्र विकास बोर्ड के सचिव नियुक्त किए गये. उसी प्रकार सुशील खोडेकर को अब मुंबई में विकास आयुक्त (असंगठित कामगार) नियुक्त किया गया है.





