शादी के लिए हा कर नहीं तो खुद मरूंगा, तेरे परिवार को भी जान से मार दुंगा
एक सरफिरे ने युवती को धमकी देते हुए मचाया तांडव

* पीडिता कीे शिकायत पर फ्रेजरपुरा थाने में अपराध दर्ज
अमरावती /दि.3 – शहर में एक युवती पर एक तरफा प्यार के चक्कर में एक सरफिरे युवक ने शादी का दबाव डालते हुए अस्पताल से लेकर घर तक जमकर तांडव मचाया उसने युवती को धमकी देते हुए कहां कि शादी के लिए हां कर नहीं तो खु द मुरूंगा. तेरे परिवार को भी जान से मार दुंगा .इसके बाद पीडित युवती ने अपने पिता के साथ फ्रेजरपुरा थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज की इस मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहद मामला दर्ज किया गया हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडिता ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह अपने परिवार के साथ अमरावती में रहती हैं. पिछले 3 महिनों से एक अस्पताल में परिचारिका के तौर पर कार्यरत हैं आरोपी निखिल धनराज वानखडे (23, लुंबीनी नगर) उसका आठवी कक्षा से परिचित हैं. जिसके कारण दोनों में पहले दोस्ती थीं. पीडिता के अनुसार पिछले 1 वर्ष से आरोपी लगातार उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था. कई बार मना करनें और यह स्पष्ट करने के बावजूद की वह केवल दोस्ती रखना चाहती हैं. इसके बाद भी आरोपी का व्यवहार नहीं बदला. इसके चलते पीडिता ने उससे बातचित भी कम कर दी. और बाद में संपर्क भी पूरी तरह तोड दिया.
बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे अस्पताल में ड्यूटी के दौरान आरोपी ने पीडिता कों फोन कर मिलने की जिद की. मना करने पर आरोपी ने फोन पर गाली गलौज शुरू की. उसी दिन रात 8 बजे वह ड्यूटी समाप्त होने के बाद अस्पताल से निकली तब आरोपी उसे फिर मिला और शादी के लिए दबाव डाला. युवती द्वारा इंकार करने पर आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और खुद भी आत्महत्या करने की धमकी दी. पीडिता वहां से घबराकर सीधे आटो में बैठकर घर पहुंची और परिवार को घटना की जानकारी दी. पीडिता के पिता ने आरोपी को समझाने के लिए फोन किया लेकिन आरोपी ने उन्हें भी मारने की धमकी दी. इस पर पीडिता अपने पिता के साथ फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन पहुंची और आरोपी निखिल वानखडे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और सख्त कार्रवाई करने की मांग की.





