हव्याप्र मंडल में शालेय विभागीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता

190 जिम्नास्टिक खिलाड़ियों ने लिया सहभाग

* पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने दी शुभकामनाएं
अमरावती/दि.11 – क्रीड़ा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत उपसंचालक क्रीड़ा व युवक सेवा अमरावती, जिला क्रीड़ा परिषद, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय अमरावती, श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल तथा अमरावती जिला हौशी जिम्नास्टिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में श्री हव्याप्र मंडल के जिम्नास्टिक विभाग, अनंत क्रीड़ा सभागृह में शालेय विभागीय स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता में विभाग के लगभग 190 खिलाड़ियों ने सहभाग लिया. इस शालेय विभागीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का उद्घाटन अमरावती जिला हौशी जिम्नास्टिक संगठन के कोषाध्यक्ष प्रा. राजेश पांडे, क्रीड़ा मार्गदर्शक राहुल निवडूंगे, क्रीड़ा अधिकारी अनंतवार, तथा होली क्रॉस कॉन्व्हेंट के शारीरिक शिक्षक माल्कम आदि मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया.
श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की सचिव तथा अमरावती जिला हौशी जिम्नास्टिक संघ की सचिव डॉ. माधुरी चेंडके के मार्गदर्शन में, जिम्नास्टिक विभाग प्रमुख प्रा. आशिष हटेकर के नेतृत्व में, एन.आई.एस. प्रशिक्षक सचिन कोठारे, अक्षय अवघाते, हेमा राजवैद्य, प्रा. डॉ. निलेश जोशी, स्नेहल कन्हेकर, सुखदा हंबर्डे, आदित्य श्रीवास, कृष्णा भट्टड, सोहम चोपकर, आदित्य चौधे, प्रथमेश लोखंडे, राजश्री रजक, आकाश धोते, साहिल दमये, प्रिन्स कोहल, वैशाली जाधव आदि पंच व अधिकारी प्रतियोगिता की गुणवत्ता और संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, अमरावती जिला जिम्नास्टिक संगठन के अध्यक्ष प्रा.रवींद्र खांडेकर, उपाध्यक्ष प्रा. डॉ. विकास कोलेश्वर, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, मंडल के कार्याध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, डी.सी.पी.ई. के प्राचार्य डॉ. एस.पी. देशपांडे, प्रा. दीपा कान्हेगांवकर, उपसंचालक व जिला क्रीड़ा अधिकारी गणेश जाधव सहित जिला जिम्नास्टिक संगठन के सभी सदस्य प्रा. कमलाकर शाहणे, अनंत निंबोले, डॉ. कविता वाटाणे, मधुकर कांबे, विकास पाध्ये, प्रा. विलास दलाल, प्रा. नंदकिशोर चौहान, रवि दलाल, प्रा. डॉ. ललित शर्मा ने जिम्नास्टिक विभाग प्रमुख आशिष हटेकर को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

Back to top button