पूर्व सांसद राणा के हस्ते शालेय सामग्री वितरण
रामजीवन डागा ट्रस्ट का उपक्रम

अमरावती/दि.9 – रामजीवन डागा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गत अनेक वर्षों से फैक्टरी में काम करनेवाले और अन्य क्षेत्र के कामगारों की आर्थिक परिस्थिति देखकर प्रति वर्ष उनके बच्चों को शालेय सामग्री दी जाती है. इस बार भी बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा के हस्ते कामगारों के बच्चों को नोटबुक, पुस्तके, शालेय सामग्री का वितरण सहर्ष किया गया. इस समय ट्रस्ट के राजेश डागा, कमलेश डागा, प्रीति डागा, आदित्य डागा, ध्रुव डागा, केशव डागा और बडी संख्या में कामगार उपस्थित थे.
सांसद रही नवनीत राणा ने डागा परिवार के उपक्रम की जी-भरकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि, आर्थिक परिस्थिति ठीक न होने से कई प्रतिभावान विद्यार्थी आगे बढने से रह जाते है, ऐसे में रामजीवन डागा मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से यह उपक्रम चलाया जा रहा है. समाज के अन्य बच्चों को भी शिक्षा में सहायता करने सभी को आगे आना चाहिए. नवनीत राणा ने डागा ट्रस्ट के सभी संचालकों का अभिनंदन किया.





