स्कूल पर गिरी गाज, 70 विद्यार्थी बाल-बाल बचे

वडंबा गांव की घटना

देवलापार/दि.19 – नागपुर जिले की रामटेक तहसील के वडंबा गांव के जिला परिषद स्कूल में शुक्रवार को गाज गिर जाने से 70 विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी बाल-बाल बच गए. दोपहर में ढाई बजे के आसपास तेज चमक-गरज के साथ बारिश शुरु हुई और अचानक कड़कड़ाहट के साथ स्कूल की प्रयोगशाला और उससे सटे नीम के पेड़ पर गाज आ गिरी. जोरदार धमाका हुआ और सब स्तब्ध रह गए. प्रयोगशाला से सटी कक्षा छह में 14 विद्यार्थी थे, जो बुरी तरह से डरकर रोने लगे. शिक्षकों ने तुरंत सभी विद्यार्थियों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर ले गए, गाज गिरने से स्कूल का स्लैब टूट गया है, जबकि दीवारों और छत में कई जगह पर दरारें पड़ गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर, बड़ा मॉनीटर, 11 सीलिंग फैन सहित अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए हैं. इस बीच, गाज गिरने के धमाके से गांववाले स्कूल की ओर दौड़ पड़े और बच्चों को सकुशल पाकर राहत की सांस ली. स्कूल प्रबंधन ने प्रशासन को सूचना दी है और स्कूल में तड़ित चालक लगाने व सुरक्षा के इंतजाम की अपील की है.

Back to top button