शालेय छात्रा को अगवा कर दुराचार
बडनेरा थाना क्षेत्र की घटना, संदिग्ध पर मामला दर्ज

अमरावती /दि.7 – नाबालिग शालेय छात्रा को आइस्क्रिम खिलाने का प्रलोभन देकर युवक ने उसे वीरान स्थल पर ले जाकर उस पर अत्याचार किया. संबंधित संदिग्ध युवक का नाम वेदांत अरूण राउत (19) है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया हैं.
जानकारी के मुताबिक पीडित छात्रा हर दिन की तरह शाला में गई थी. शाला छुटने के बाद शाम को 5.30 बजे के दौरान वह घर लौटी. पालकों को उसने पेट दर्द होने का कारण बताया. पश्चात दूसरे दिन शाला के एक शिक्षक ने पीडिता के पालक को फोन किया और बताया कि पहले दिन पीडिता शाला में आयी नहीं थी. इस कारण छात्रा को विश्वास में लेकर पालक ने उससे पूछताछ की. तब उसने बताया कि शाला जाते समय उसे बीच रास्ते में संदिग्ध वेदांत राउत मिला और आइस्क्रिम खिलाने के बहाने वह अपनी दुपहिया पर बैठाकर उसे वीरान स्थल पर ले गया और उस पर अत्याचार किया. तब मामले की शिकायत बडनेरा थाने में दर्ज की गई. पुलिस ने संदिग्ध वेदांत राउत के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म समेत बाल लैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हैं.
* मामले की जांच जारी
यह मामला गंभीर स्वरूप का रहने से पीडिता के साथ उसके पालकों ने शिकायत दर्ज की. शिकायत मिलते ही संदिग्ध युवक के खिलाफ कार्रवाई कर जांच शुरू की गई हैं.
– सुनील चव्हाण, थानेदार,
बडनेरा.





