अमरावती में शाला, कार्यालयों को छुट्टी
अजीत दादा के जाने का गम

* तीन दिनों का शोक घोषित
अमरावती/दि.28 – प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार का प्लेन हादसे में निधन का समाचार अमरावतीवासियों के लिए भी वज्राघात जैसा रहा. यहां सरकारी दफ्तर बस खुलने ही जा रहे थे कि, पुणे से दुखद समाचार आ गया. वैसे ही दफ्तरो को छुट्टी दे दी गई. दोपहर 12 बजे तक उपमुख्यमंत्री के निधन के शोक में तीन दिनों का राजकीय दुख घोषित हो गया. जिससे शालाओं को भी छुट्टी दे दी गई. पूर्वान्ह ही शासकीय पत्रक पहुंच गया. जिसमें उपमुख्यमंत्री पवार के निधन के शोक में तमाम शासकीय कार्यालयों को छुट्टी घोषित कर दी गई.
* कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
अनेकानेक लोगों और मान्यवरों ने अजीत दादा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आज के अपने रुटीन को टाल दिया. कामकाज रोक दिए गए. सर्वत्र शोक की लहर देखी गई. कांग्रेस ने आनन-फानन में अजीत दादा को श्रद्धांजलि दी. इस श्रद्धांजलि सभा में सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, शहर जिलाध्यक्ष बबलू शेखावत, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, डॉ. सुनील देशमुख, भैया पवार, रामेश्वर अभ्यंकर, वैभव वानखडे आदि सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे. सभी ने अजीत दादा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.
उधर कई सरकारी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है. उसी प्रकार महापालिका में सत्ता स्थापना के लिए होनेवाली बैठकों को भी पार्टियों ने टाल दिया.
* हजारों राष्ट्रवादी कार्यकर्ता रवाना
राष्ट्रवादी जिलाध्यक्ष संतोष महात्मे, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुरेखाताई ठाकरे, पूर्व उपमहापौर डॉ. गणेश खारकर के नेतृत्व में पार्टी के असंख्य कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शनार्थ बारामती के लिए रवाना होने का समाचार है. अलग-अलग वाहनों और मिले उस साधन से अपने प्रिय लीडर की अंतिम यात्रा में सहभागी होने राष्ट्रवादी कांग्रेस सहित अनेक सामाजिक संगठनों, संस्थाओं के पदाधिकारी भी बारामती प्रस्थान कर चुके हैं. कई लीडर्स आज रात की ट्रेन या बसेस से प्रस्थान करेंगे, ऐसा उनके करिबियों ने ‘अमरावती मंडल’ को बताया. विधायक संजय खोडके मुंबई से सीधे बारामती की ओर रवाना हुए थे. * पुणे दो दिन बंद
पुणे के आयुक्त ने आज और कल पुणे शहर पूरी तरह बंद रखने की घोषणा कर दी. अजीत दादा के निधन को देखते हुए पुणे मार्केट यार्ड और अन्य सभी प्रमुख बाजार बंद रहेंगे. कई गांवों में लोगों ने अजीत दादा के शोक में बंद रखा. देवलाली प्रवरा में कडा बंद रहा. यह गांव अजीत दादा का ननिहाल है.
* मुंबई में भी शासकीय छुट्टी घोषित
प्रदेश की राजधानी मुंबई में भी शाला और कार्यालयों को छुट्टी की अधिसूचना मुंबई मनपा ने जारी कर दी. 28 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान इस अधिसूचना में किया गया.
* मनपा रही बंद
अजीत दादा के निधन के शोक में महानगर पालिका में अवकाश घोषित कर दिया गया. सभी विभाग के कार्यालय बंद रहे. अवर सचिव के वायरलेस संदेश आते ही अपर जिलाधिकारी ने वह आदेश सभी शासकीय कार्यालयों को फॉरवर्ड किया. आदेशानुसार सरकारी दफ्तरो में अवकाश रखा गया.