नगर परिषद चुनाव निमित्त शालाओं का दो दिन का अवकाश घोषित

अमरावती/दि.16- नगर परिषद, नगर पंचायत का आगामी 20 दिसंबर को मतदान होनेवाला हैं. इस कारण मतदान केंद्र रहनेवाले नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र की शाला और महाविद्यालयों को 19 और 20 दिसंबर को दो दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं.
जिले के अंजनगांव सुर्जी, अचलपुर, वरूड, दर्यापुर और धारणी के नगर परिषद, नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर नियुक्त किए गए मतदान अधिकारी और कर्मचारी मतदान साहित्य लेकर केंद्र का कब्जा लेंगे. इस कारण दो दिन का अवकाश रहनेवाला है, ऐसे आदेश जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने जारी किए हैं.





