बच्चों को एसटी से ही शैक्षणिक भ्रमण पर ले जा सकेंगे स्कूल

सहायक परिवहन आयुक्त ने जारी किए आदेश

* निजी या स्कूल बसों से ले जाने पर रोक
पुणे/दि.8 स्कूली बच्चों को अब शैक्षणिक भ्रमण (एज्युकेशनल टूर) पर ले जाने के लिए सिर्फ एसटी महामंडल की बसों का उपयोग किया जा सकेगा. स्कूल या निजी बस से शैक्षणिक भ्रमण नहीं कराया जा सकेंगे. इस संबंध में राज्य के सहायक परिवहन आयुक्त विजय तिराणकर ने आदेश जारी किए है. इसमें कहा गया है कि जो स्कूल निर्देशक का पालन नहीं करेंगे, उसके वाहन पर कार्रवाई की जाए और कार्रवाई की वास्तविक स्थिति पर रिपोर्ट दी जाए.
सहायक परिवहन आयुक्त ने उक्त आदेश सभी प्रादेशिक और उपप्रादेशिक अधिकारियों को दिए है. नए आदेश से यह साफ हो गया है कि अब स्कूलों को शैक्षणिक भ्र्रमण सरकारी बस यानी लालपरी से ही ले जाना होगा.

* … आम यात्रियों का क्या होगा?
राज्य के विद्यार्थियों के लिए बडी संख्या में एसटी बसे उपलब्ध कराना पडती है, जिससे सामान्य यात्रियों को बस उपलब्ध नहीं हो पाती. इससे उन्हें काफी परेशानी होती है. अब निजी बसों पर प्रतिबंध के बाद स्कूलों को एसटी बस उपलब्ध कराना पडेगी. ऐसे में यात्रियों को साथ स्कूलों को भी बस उपलब्ध करना राज्य परिवहन मंडल के सामने दोहरी चुनौती जैसा काम होगा.

शैक्षणिक भ्र्रमण के लिए शिक्षा अधिकारियों की अनुमति लेकर ही स्कूलों की एसटी बस से ले जाना आवश्यक है. 50 विद्यार्थियों पर पांच शिक्षक ले जाना जरूरी है. छात्राएं हो तो महिला शिक्षिका का होना अनिवार्य है. इसके साथ शिक्षा विभाग की नियमावली का स्कूलों को पालन करना होगा.
– शरद गोसावी,
संचालक प्राथमिक शिक्षा निदेशालय

Back to top button