स्क्रुटनी कमिटी की बैठक हुई, चारों निविदा धारक प्रेजेंटेशन के लिए आमंत्रित

मनपा के सबसे बडे ठेके का मामला

* तकनीकी बिड के खोले गये लिफाफे
अमरावती/दि.4 – महापालिका द्बारा शहर को साफ सुथरा चकाचक रखने के लिए जारी सबसे बडे ठेके के संदर्भ में उच्चाधिकारियों की स्क्रुटनी कमिटी की गत शाम बैठक हुई. उसके तुरंत बाद चारों निविदा धारकों को प्रस्तुति देने आमंत्रित किया गया है. सूत्रों के अनुसार आज मंगलवार दोपहर ही उन्हें अपना प्रेजेंटेशन देने के लिए बुलाया गया है. सूत्रों ने अमरावती मंडल को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद के चरण में फाइनांशियल बिड अर्थात वित्तीय लिफाफा खोला जाता है.
उल्लेखनीय है कि महापालिका ने कचरा संकलन व कचरा ढुलाई के काम का पूरे शहर हेतु एकल व संयुक्त ठेका जारी करने के लिए प्रकाशित निविदा सूचना में निविदा प्रस्ताव मंगाये थे. गत 24 अक्तूबर को हुई प्री- बिड बैठक में चार निविदा धारक चुने गये. उन्हें अगली लेवल की स्क्रुटनी के लिए चुना गया. जिनमें आर एंड बी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि., पी. गोपीनाथ रेड्डी, अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लि. व कोणार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लि. नामक चार कंपनियों का समावेश रहा. इन चारों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विगत 14 अक्तूबर को मनपा द्वारा बुलाई गई प्री-बिड बैठक में भी हिस्सा लिया था. जिसमें तीन अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे, परंतु उस प्री-बिड बैठक के बाद उन तीन कंपनियों ने सफाई ठेके की रेस से खुद को पीछे कर लिया और इन चार कंपनियों द्वारा निविदा पेश करने की अंतिम तिथि यानि 24 अक्तूबर तक मनपा प्रशासन के समक्ष अपने निविदा प्रस्ताव प्रस्तुत किए थे.
सूत्रों ने अमरावती मंंडल को बताया कि उपरोक्त चारों कंपनियों द्बारा निविदा में प्रस्तुत तकनीकी बिड का लिफाफा पर चर्चा के लिए स्क्रुटनी कमेटी की सोमवार शाम महापालिका में सभा हुई. सभा के पश्चात शाम 7 बजे के दौरान आनन- फानन में चारों निविदा धारकों को आज मंगलवार को ही दोपहर 12 बजे प्रेजेंटेशन के लिए आमंत्रित किए जाने का मेल किया गया है. ऐसी खबर अमरावती मंडल को मिली है. खबर में बताया गया कि तांत्रिक लिफाफा और टेंडर की अटी व शर्तो के बारे में जांच न करते हुए सीधे निविदा धारकों को प्रस्तुतिकरण के लिए बुला लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कागजात की जांच और अटी शर्तो के बारे में पूरा खुलासा हुए बगैर निविदा धारकों को बुलाया गया है. तडका फडकी प्रेजेंटेशन के लिए आने का आमंत्रण चर्चा का विषय बनने की भी जानकारी है. निविदा मापदंडों पर खरे उतरे बगैर आमंत्रण दिए जाने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि मूल्यांकन नहीं होने से पहले कंपनियों को सीधे प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया है.
सूत्रों ने बताया कि प्रेजेंटेशन के लिए मनपा के टेंडर की शर्तो व दस्तावेजों की पूरी जांच बगैर कैसे बुलाया जा सकता है. बहरहाल आज समाचार लिखे जाने तक इस बारे में आगे की कार्यवाही का अपडेट लिया जा रहा था.
बता दें कि, इससे पहले अमरावती मनपा क्षेत्र में वॉर्डनिहाय व प्रभागनिहाय सफाई ठेके की पद्धति पर अमल करते हुए सभी रिहायशी व व्यापारिक क्षेत्रों की साफसफाई करवाई जाती थी और कुछ समय पहले मनपा प्रशासन ने साफसफाई हेतु जोन निहाय ठेका पद्धति पर अमल करना शुरु किया था. लेकिन अब मनपा प्रशासन ने जोननिहाय ठेका पद्धति को अकस्मात ही बीच में खत्म करते हुए पूरे शहर के लिए संयुक्त व एकल ठेका जारी करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत किसी एक ही कंपनी को पूरे शहर में साफसफाई करते हुए कचरा संकलित करने और कचरे की ढुलाई करते हुए उसे कंपोस्ट डिपो तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा जाएगा. इसके तहत मनपा द्वारा कचरा संकलन व कचरा ढुलाई के काम का पूरे शहर हेतु एकल व संयुक्त ठेका जारी करने के लिए प्रकाशित निविदा सूचना में निविदा प्रस्ताव मंगाने के साथ ही विगत माह बुलाई गई ‘प्री-बिड’ बैठक में इच्छुक एजेंसियों के साथ चर्चा की गई थी. जिसके बाद अब उस ‘प्री-बिड’ बैठक में शामिल 7 कंपनियों में से 4 कंपनियों द्वारा ऑनलाइन तरीके से मनपा के समक्ष अपने निविदा प्रस्ताव पेश किए गए है. जिनमें आर एंड बी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि., पी. गोपीनाथ रेड्डी, अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लि. व कोणार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लि. नामक चार कंपनियों का समावेश रहा. जिसके बाद अब सभी निविदा प्रस्तावों की मनपा द्वारा पहले टेक्नीकल यानि तकनीकी आधार पर जांच की जाएगी और उसके उपरांत ‘एल-1’ (लोएस्ट वन) यानि सबसे न्यूनतम बोली प्रस्तुत करनेवाले निविदाधारक को इस काम का ठेका दिया जाएगा.

Back to top button