पर्व एवं त्यौहारों पर लगेंगी सीजनेबल दुकाने

इसके अलावा शहर में कहीं पर भी सडक किनारे नहीं लगेंगे हाथठेले

* अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई बदस्तूर रहेगी जारी
* भीडभाडवाले इलाकों व चौराहों पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
* कहीं भी ट्रैफिक जाम नहीं होने देने को पहली प्राथमिकता
अमरावती/दि.14 – मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के निर्देश पर अमरावती शहर को अतिक्रमण की समस्या से मुक्त करने हेतु मनपा प्रशासन द्वारा बडे पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत सडक किनारे लगनेवाले सभी हाथठेलों को भी हटाया जा रहा है. जिसके चलते सडक किनारे हाथठेले लगाकर छोटे-मोटे व्यवसाय करनेवाले हॉकरों द्वारा गत रोज मनपा मुख्यालय के समक्ष तीव्र धरना प्रदर्शन करते हुए मनपा आयुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया. लेकिन इसके बावजूद मनपा प्रशासन अपनी भूमिका पर बिल्कुल अडीग है. साथ ही मनपा प्रशासन ने अब यह स्पष्ट किया है कि, आगामी पर्व एवं त्यौहारों के समय शहर में सडकों के किनारे लगनेवाली सीजनेबल दुकानों को छोडकर शहर में कहीं पर भी किसी भी तरह के हाथठेले लगने को अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही साथ गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव, दशहरा व दीपावली जैसे पर्व एवं त्यौहारों के समय सडकों के किनारे लगनेवाली दुकानों के अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं भीडभाडवाले इलाकों में हमेशा ही खडे रहनेवाले हाथठेलो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऐसे हाथठेलो को जब्त किया जाएगा.
इसके साथ ही मनपा प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि, अमरावती शहर में त्यौहारों के समय लगनेवाली सीजनेबल दुकानों को छूट देते समय इस बात की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि, इन सीजनेबल दुकानों की वजह से शहर के किसी भी इलाके में सडकों पर ट्रैफिक जाम नहीं होना चाहिए. साथ ही साथ इसके अलावा भी शहर में वाहनों की आवाजाही को सुचारु रखने एवं कहीं पर भी ट्रैफिक जाम नहीं होने देने को लेकर मनपा प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Back to top button