सीटें नऊ हजार, आवेदन पौने दो लाख
पवित्र पोर्टल पर आवेदनों की जबरदस्त भरमार

* मई 2026 तक केवल 500 शिक्षक होंगे रिटायर
अमरावती /दि.21 – जिला परिषद, महानगर पालिका व नगर पालिका की शालाओं में 9 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जानी है. जिसके लिए पवित्र पोर्टल पर 1 लाख 75 हजार अभ्यर्भियों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया है. जिसे देखते हुए रोजगार के अवसरों व सुशिक्षित बेरोजगारों की संख्या का अनुमान लगाया जा सकता है.
बता दें कि, अमरावती सहित विविध जिला परिषदों की शालाओं में विद्यार्थी संख्या यानि पट संख्या के प्रमाण में शिक्षकों की संख्या काफी कम है. कई बार तो शाला में शिक्षक नहीं रहने के चलते विद्यार्थियों एवं अभिभावकों द्वारा आंदोलन किए जाने की बात भी दिखाई व सुनाई दी है. वहीं अब आगामी मई 2026 तक 500 शिक्षक नियत आयुमान पूरा करने के चलते रिटायर भी होने जा रहे है. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य में शिक्षक पद भर्ती शुरु करने का निर्णय लिया गया है और 15 मार्च 2024 के शासन निर्णयानुसार जिला परिषद शालाओं में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 की संचमान्यता को भी पूरा किया गया है.
जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा शिक्षकों के 9 हजार पद भरे जाएंगे. कुछ स्थानों पर शिक्षकों की अतिरिक्त संख्या है. ऐसे में उन शिक्षकों को प्राथमिकता के साथ नियुक्ति देकर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढाने तथा जिप शालाओं व निजी संस्थाओं में बिना साक्षात्कार या साक्षात्कार लेते हुए शिक्षकों के रिक्त पद तत्काल भरने के निर्देश भी शालेय शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए है.





