काजलडोह गांव में भालू का दूसरा हमला

33 वर्षीय उइके गंभीर रूप से घायल

* ग्रामीणों में दहशत
चिखलदरा/दि.3 – मेलघाट टाइगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले चिखलदरा तहसील के काजलडोह गांव में मंगलवार को एक बार फिर भालू ने हमला किया. इस हमलें में गांव का 33 वर्षीय पंकज जोंदु उइके गंभीर रूप से घायल हो गया. पिछले कुछ दिनों में गांव के भालू व्दारा यह दूसरा हमला है. और अभी तक वन विभाग संबंधित भालू को पकडने में असफल रहा. इससे ग्रामीणों में जबरदस्त नाराजगी और दहशत का माहौल है. पंकज उइके, अपने खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया. भालू ने उनकी पीठ पर गंभीर चोंट पहूंचाई. ग्रामीणों के शोर मचाने पर भालू जंगल की और भाग गया तुरंत ही ग्रामीणों ने पंकज को काटकुंभ स्थित ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच राजेश कवडे, विनायक कवडे, संजीव कुमरे सहित ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया है कि वन विभाग की टिम के पास भालू को पकडने के लिए न तो ट्रैक्विलाइजर की व्यवस्था थी और न ही पिंजरा, ग्रामीणों ने वन विभाग पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए भालू तुरंत रेस्क्यू करने की मांग की है. लगातार दुसरे हमलें के कारण गांव में दहशत फैल गई है. खेतों में काम करना, पशुओं को चराने जाना जैसे दैनिक काम भी ग्रामीणों के लिए भय का कारण बन गए है. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हमने टिम भेज दी है. जल्द ही भालू को पकड लिया जाएगा.
* ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करें
ग्रामीणों ने कहा कि, पिछले महीने भी भालू ने एक व्यक्ति पर हमला किया था. उस समय भी वन विभाग ने सिर्फ आश्वासन दिया, लेकिन आज तक भालू पकडा नही गया मंगलवार को फिर जानलेवा हमला हुआ है. रात- दिन भालू गांव के आसपास घूमता रहता है. जिससे महिलाएं और छोटे बच्चे घर से बाहर निकलने में भी डरते है. गांव वालों की जान खतरें में है. वन विभाग तत्काल भालू को पकडे और हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करें.

Back to top button