दुय्यम निबंधक निलंबित

पालकमंत्री ने की थी रेड

नागपुर/दि.9- राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा खामला दुय्यम निबंधक कार्यालय में गत दिनों अचानक की गई रेड के आधार पर आखिरकार अधिकारी पर निलंबन का हंटर चला है. आदेश जारी हो जाने का दावा खबर में किया गया है. ए. टी. कपाले की मेज की दराज में पालकमंत्री द्वारा कार्यालय को भेंट दिए जाने दौरान 5 हजार कैश मिली थी. जिससे राजस्व मंत्री ने सस्पेंशन ऑर्डर जारी किए जाने की खबर है.
उल्लेखनीय है कि, निलंबन दौरान कपाले का मुख्यालय अमरावती सहजिला निबंधक कार्यालय रहेगा. कपाले को मुख्यालय छोडने से पहले सक्षम अधिकारी की अनुमति लेनी होगी. कपाले के निलंबन की कार्रवाई से राजस्व महकमे में खलबली मची है. मंत्री बावनकुले ने रिश्वतखोरी से बाज आने कहा है.

Back to top button