शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में सुरक्षा समिति की सभा

छात्र सुरक्षा संबंधी लिया गया जायजा

मोर्शी/दि.15 – स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में विद्यार्थी सुरक्षा संदर्भ में जायजा लेने के लिए विद्यार्थी सुरक्षा समिति सभा विद्यालय के मुुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख के मार्गदर्शन में संपन्न हुई. सभा में बतौर अध्यक्ष प्राचार्य तथा शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के आजीवन सदस्य दिनेशराव अर्डक, प्रमुख मार्गदर्शक व प्रमुख अतिथि के रूप में समिति सदस्य डॉ गजानन पाटिल, एड.शामल श्रीवास, युवा उद्योजक मंगेश राऊत, परिवहन नियंत्रक गणेश सतई, कार्यालय अधीक्षक न.प मोर्शी अमोल ढोले, उपमुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर, पर्यवेक्षक विठ्ठल नवरे, शिक्षक प्रतिनिधि तथा समिती सदस्य अशोक चौधरी, पालक प्रतिनिधी निलेश लायदे, महिला पालक प्रतिनिधि सीमा सावरकर, पूर्व विद्यार्थी प्रतिनिधि जयंत देशमुख, विद्यार्थिनी प्रतिनिधि प्रवीना बोहरपी की उपस्थिति रही. मान्यवरों ने विद्यार्थी सुरक्षा के बारे में जायजा लेकर छात्र हित की दृष्टि से मार्गदर्शन व सूचनाएं की. सभा का नियोजन सुषमा राईकवार, प्रेमा नवरे, मंगेश मरस्कोले, सुशांत कदम ने किया. संचालन राजेश मुंगसे ने किया तथा आभार प्रवीना बोहरपी ने माना.

Back to top button