अधिकारियों पर फेंके गये बीज

कपास के बीज अंकुरित नहीं हुए

* युवा स्वाभिमान पार्टी का रोष
अमरावती/ दि.1– कृषि सेवा केन्द्र से बेचे गये कपास के बीज अंकुरित नहीं होने की बात सामने आयी है. इससे किसान आहता होकर सोमवार 30 जून को युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां बीज फेंककर अपना रोष व्यक्त किया. हालांकि पुलिस के समय पर पहुंचने से अनर्थ टल गया. फिर भी नकली बीज का मामला प्रकाश में आया है.
जिले में बडे पैमाने पर नकली कपास के बीजों की बिक्री हुई है और किसानों को अब परेशानी का सामना करना पड रहा है. सोमवार 30ज ूजून को युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय देशमुख को एक कृषि एजेंसी से शिकायत मिली थी कि संबंधित कंपनी से खरीदे गये कपास के बीज अंकुरित नहीं है. इस कारण अजय देशमुख के नेतृत्व में जिला कृषि अधीक्षक राहुल सातपुते के कार्यालय पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपना रोष व्यक्त करते हुए कपास के बीज अधीक्षक के टेबल पर रख कृषि अधिकारी की कार्यक्षमता पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित किया. तहसील कृषि अधिकारी वरघट द्बारा जांच न किए जाने से किसानों को नकली बीज बेचें गये, ऐसा उनका सीधा आरोप था. चर्चा के दौरान संतप्त कुछ लोगों द्बारा साथ लाए गये बीज एसएओ सातपुते व उपसंचालक वरूण देशमुख पर फेंककर रोष व्याप्त किया गया. पुलिस पहुंचने के कारण अनर्थ टल गया. नकली बीज बेचने वाले विक्रेताओं सहित तहसील कृषि अधिकारी वरघट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई. जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते ने दुकान की जांच व नियमानुसार तहसील कृषि अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Back to top button