सीमा सहर शेख अफजल चौधरी आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती /दि.25 – मनपा शिक्षण विभाग की ओर से भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आदर्श शिक्षक अवार्ड से किया गया सम्मानित अमरावती, मनपा के शिक्षण विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025 और 26 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अध्यापिका सीमा सहर शेख अफजल चौधरी, शाला क्रमांक 8 जमील कॉलोनी को आदर्श शिक्षक पुरस्कार सम्मान से नवाजा गया, उनके शैक्षणिक कार्य तथा विद्यार्थियों व समाज उन्नयन हेतु योगदान को देखते हुए उन्हें भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मनपा की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान व सम्मानचिन्ह देकर उनके कार्यों की सराहना की गई. अतिरिक्त आयुक्त-2 शिल्पा नाईक के हस्ते यह सम्मान दिया गया. इस मौके पर मनपा शिक्षणाधिकारी डॉ प्रकाश मेश्राम और शिक्षण विभाग मनपा के सभी शिक्षक उपस्थित रहे, अधिकारियों ने कहा कि ऐसे शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में प्रेरणास्रोत हैं. सम्मानित किए जाने पर शिक्षिका सीमा सहर ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से उनके कार्यों को जो सराहा गया है वह उनको भविष्य मे और बहतर करने के लिए प्रेरित करेगा, उन्होंने कहा कि वह पिछले 8 सालों से मनपा शिक्षण विभाग में कार्यरत हैं और हमेशा उनकी कोशिश रहती है कि वह नई-नई शिक्षा प्रणाली से छात्रों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे सके, उन्होंने कहा कि इस तरह के अवार्ड मिलने से हमारा मनोबल बढ़ता है, सीमा सहर शेख अफजल चौधरी को इस सम्मान पर क्षेत्र के नागरिकों और सहकर्मी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सीमा सहर उनकी माता तथा पूर्व शिक्षण सभापति हमीदा बानो और पिता शेख अफजल चौधरी को बधाइयों को सिलसिला जारी है.





