नेत्रहीन विद्यार्थियों हेतु संगीत का नया अभियान केंद्र

* डॉ. नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय में केंद्र स्थापित
अमरावती /दि.19 – नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए संगीत के क्षेत्र में प्रगति के अवसर उपलब्ध हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए स्वरांजली फाउंडेशन तथा एडीसन (यूएसए) के सहयोग से स्थानीय डॉ. नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय में संगीत अध्ययन व प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस केंद्र का उद्घाटन महात्मा फुले महाविद्यालय की प्राचार्या मीनल भोंडे के हाथों हुआ.
सूरमणी प्रा. कमल भोंडे की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस उद्घाटन समारोह में बतौर प्रमुख अतिथि सोनाली पाटिल व परम शिंदे उपस्थित थे. कार्यक्रम में प्रास्ताविक संस्थाध्यक्ष प्रवीण मालपानी, संचालन प्रशांत गाडगे व आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापक एन. एस. इंगोले द्वारा किया गया. इस समय संस्था के सचिव एड. प्रदीप श्रीवास्तव व सुनील सरोदे, व्यवस्थापकीय अधीक्षक डॉ. गोविंद कासट सहित शहर के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.





