अंजनगांव में ७० हजार रुपए का गौमांस पकडा

अंजनगांव सुर्जी/दि. १० – सुर्जी स्थित कुरैशी नगर में गौमांस की बिक्री होने की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने कल शुक्रवार की सुबह छापामार कार्रवाई करते हुए दुकानदार से ७० हजार ४०० रुपए कीमत का गौमांस बरामद किया गया. आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. उपविभागीय पुलिस अधिकारी सोमनाथ मुंडे, थानेदार राजेश राठोड के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप काईट के नेतृत्व में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुभाष राठोड, कांस्टेबल रुपाल नागतोड, सूर्यकांत कांदे, अजय नंदू, सरफराज शेख, नरेश कास्देकर, चंद्रशेखर वानखडे की टीम ने यह कार्रवाई की.





