श्री लोहाना महासभा द्बारा ललित शांतिलाल कारिया का चयन

अमरावती/ दि. 29 – श्री लोहाना महासभा द्बारा आयोजित गलोबल सरस्वती सम्मान बेट टीचर 2025 पुरस्कार के लिए विदर्भ से अमरावती स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यरत श्री ललित शांतिलाल कारिया (पीजीटी गणित) का चयन किया गया. यह पुरस्कार 5 सितंबर को घोषित किया गया तथा 14 सितंबर को अहमदाबाद में उन्हें सम्मानित किया गया.
कुल 150 शिक्षकों में से केवल 10 शिक्षकों का चयन किया गया. उनकी विद्यालय के प्रति निष्ठा, विद्यार्थियों के प्रति प्रेम तथा उनकी मेहनत को ध्यान में रखते हुए उनका चयन किया गया. उन्होंने अपनी सेवाए ज. न. वि. ठाणे, हिंगोली और चंद्रपुर में दी और वर्तमान में अमरावती में कार्यरत हैं. उनके अधिकांश छात्र अच्छे पदों पर कार्यरत है. विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी. उनकी इस सफलता पर श्री लोहाना महासभा अमरावती विभाग के अध्यक्ष श्री चंद्रकांत पोपट तथा श्री अमरावती लोहाना महाजन के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी. साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री चंदनाशिव एवं उप प्राचार्य एस. यूं. हिसवंकर ने भी उन्हें हार्दिक बधाई दी है.

 

Back to top button