मानव मेश्राम का चयन

अमरावती/ दि. 23 -क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिला क्रीडा परिषद व जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अकोला आयोजित विभागीय शालेय बॉक्सिंग क्रीडा स्पर्धा 2025 में मानव अजय मेश्राम की 70 किलो वजन गुट में 25 सितंबर को राज्य शालेय बॉक्सिंग स्पर्धा हेतु चयन किया गया है. उनके चयन का श्रेय वे माता- पिता, संस्थाध्यक्ष प्रशांत लांडे, सचिव दीपा लांडे, प्राचार्य दीपाली होले, खेल शिक्षक विजय खंडार, प्रशिक्षक गौरव वानखडे को देते हैं.

Back to top button