चांदूर बाजार में सेल्फ डिफेन्स ग्रीष्म शिविर का समापन

सभी प्रतिभाशाली खिलाडियों को किया सम्मानित

चांदूर बाजार/दि.18-स्थानीय भक्तिधाम मंदिर परिसर में 8 मइ्र से 14 जून दौरान ग्रीष्म कराटे/वुशू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिवरूप कॉम्बॅट ग्रुप की ओर से किया गया था. इस शिविर का समापन हाल ही में हुआ. मुकेश भोयर की संकल्पना से विगत तीन वर्षों से चांदूर बाजार शहर में शिवरूप कॉम्बॅट ग्रुप द्वारा कराटे व वुशू का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गत एक माह से शुरु सेल्फ डिफेन्स शिविर का समापन हुआ. समापन अवसर पर शिविरार्थियों ने रोमांचक करतब प्रस्तुत कर सभी को मुग्ध कर दिया. समापन कार्यक्रम में डॉ. राहुल अहिर बतौर अध्यक्ष तथा उद्घाटक के रूप में भक्तिधाम मंदिर के अध्यक्ष इंगोले, शिवा दादा काले, तिरमारे आदि मान्यवर उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने कॉम्बॅट ग्रुप के अध्यक्ष मुकेश भोयर, अनुरूप बंगाले ने प्रयास किए.

Back to top button