स्वयं अनुशासन से घटेंगे सड़क हादसे

अमरावती में सड़क सुरक्षा अभियान-2026 का शुभारंभ

अमरावती/दि.1 – वाहन चलाते समय स्वयं अनुशासन अपनाने से सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है. वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने और चारपहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग किए जाने की अपील सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अरविंद देसाई ने की.
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में ‘सड़क सुरक्षा अभियान-2026’ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर लेखाधिकारी गजानन देशमुख, सहायक मोटार वाहन निरीक्षक कांचन जाधव, स्वीय सहायक प्रदीप गुडदे सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान देसाई ने बताया कि यह अभियान एक माह तक चलाया जाता है, लेकिन इसके अंतर्गत वर्षभर वाहन चालकों को यातायात नियमों, सुरक्षा उपायों और मार्गदर्शक सूचनाओं के माध्यम से जागरूक किया जाता है. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. कार्यक्रम में यातायात संकेत पुस्तिका का विमोचन किया गया. बड़ी संख्या में आरटीओ अधिकारी-कर्मचारी, ड्राइविंग स्कूल संचालक, डीलर एसोसिएशन के सदस्य एवं वाहन चालक उपस्थित थे. इस वर्ष अभियान की थीम ‘सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा’ रखी गई है.

Back to top button