स्व. द्वारकानाथजी अरोरा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई
संत कंवरराम विद्यालय में लालाजी को किया याद

अमरावती/दि. ४– दस्तुर नगर स्थित संत कंवरराम विद्यालय में शाला के प्रथम संस्थापक अध्यक्ष स्व. द्वारकानाथजी अरोरा लालाजी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर संत कंवरराम एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जगदीशचंद्र तरडेजा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पोपली, महासचिव जयप्रकाश हासवानी, समाजकल्याण सचिव गिरीश अरोरा, सदस्य बबन कापडी, गौरव पोपली, राकेश पोपली, संजय कुकरेजा, सतीश कुकरेजा, नंदलाल गेही, शशि मंंधान, महेंद्र मेहता, सुधीर घुंडियाल, प्रमोद खत्री, श्रीप्रकाश घुंडियाल, उत्तराधी, सुनील मेहता, विश्वनाथ अरोरा, गिरीश कुकरेजा,विजय तरडेजा, संजय मेहता, नंदलाल वासरानी, राजेश बुलानी, सदस्य तथा सेवानिवृत्त मुख्याध्यापिका माया वाकोडे, सेवानिवृत्त शिक्षक तेटू, लढ्ढा, द्वारकानाथ अरोरा इंग्लिश प्राइमरी स्कूल की मुख्याध्यापिका धनश्री लंगडे, संत कंवरराव विद्यालय तथा स्वामी सतरामदास जूनियर कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. इस अवसर पर सबसे पहले लालाजी की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. पश्चात समाधिस्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद लिया गया. कार्यक्रम दौरान संस्था के अध्यक्ष जगदिशचंद्र तरडेजा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पोपली, सहसचिव जयप्रकाश हासवाणी ने लालाजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. उपस्थित मान्यवरों ने लालाजी के साथ जुड़ी यादें सुनहरी की. द्वारकानाथजी की जयंती अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन बच्चों ने नववर्ष तथा क्रिसमस ट्री की प्रदर्शनी लगाई. कार्यक्रम का संचालन मंजू आडवाणी ने किया. आभार दीपक हासवाणी ने माना.





