स्व. माणिकराव घवले स्मृती राज्यस्तरीय वाद विवाद स्पर्धा

राधाबाई गोयनका महाविद्यालय की टीम ने मारी बाजी

* आदित्य टोले, रितेश तिवारी कौस्तुभ पाचडे को व्यक्तिगत पुरस्कार
अमरावती/दि.9 – डॉ. पंजाबराव देशमुख विधी महाविद्यालय में स्व.माणिकराव घवले स्मृती में राज्यस्तरीय वाद विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें इस वर्ष अकोला स्थित राधादेवी गोयंनका महिला महाविद्यालय ने प्रथमस्थान प्राप्त किया. वही आदित्य टोले, रितेश तिवारी, कौस्तुभ पाचडे ने व्यक्तिगत पुरस्कार हासिल किया. उन्हे प्रथम, व्दितीय तथा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहेब देशमुख की 127 वी जयंती के निमित्त स्व. माणिकराव घवले स्मृती राज्यस्तरीय वाद विवाद स्पर्धा का इस वर्ष ‘भारताच्या विकासामध्ये तरूणांचे प्रश्न दुर्लक्षित झाले आहेत’ यह विषय था. राज्य के विविध जिलो से आए विद्यार्थियों ने इस विषय पर उत्कृष्ट वकृत्व से उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया.
डॉ. पंजाबराव देशमुख विधी महाविद्यालय और स्व. माणिकराव घवले स्मृती प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 24 वी वाद विवाद स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह श्री. शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप बाबु इंगोले की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में प्राचार्या डॉ. स्मिता देशमुख, प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख, प्रा. डॉ. महेंन्द्र मेटे, परीक्षक डॉ. स्वप्निल इंगोले, प्रा. डॉ. एकनाथराव तट्टे, प्रा. मैझनी बायदनी उपस्थित थे. स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार राधाबाई गोयंनका महाविद्यालय अकोला की वैष्णवी पागृत, अंकिता कागंदे की टिम को मान्यवरो के हस्ते फिरती ढाल, 11 हजार रूपये नगद और स्मृती चिन्ह प्रदान कर सम्मनित किया गया. वही स्पर्धा में प्रथम व्यक्तिगत पुरस्कार आरडीआय के महाविद्यालय बडनेरा के आदित्य टोले को 7 हजार रूपये नगद, स्मृती चिन्ह, ग्रंथ व प्रमाणपत्र मान्यवरो के हस्ते दिया गया.
उसी प्रकार नागपुर के रमेश तिवारी को नगद 5 हजार रूपये, ग्रंथ स्मृती चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर व्दितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. तृतीय क्रमांक डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय के कौस्तुभ पाचडे को नगद 3 हजार रूपये, स्मृती चिन्ह, ग्रंथ और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. साथ ही स्पर्धा मे विशाल खर्चवाल नागपुर, पूर्वा मानकर, शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय अमरावती, शिवाजी कृषी महाविद्यालय अमरावती की पृथा देशमुख, सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय की श्रावणी रोठे, मुंबई विद्यापीठ के सिध्दार्थ साठे, नागपूर विद्यापीठ के ओम ढोक, भारतीय महाविद्यालय मोर्शी कि पार्वती आरक्षिया और श्रि. शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय अमरावती के सौरव वैद्य को प्रोत्साहन पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. रत्नाकर शिरसाठ व मयुर चौधरी ने किया. तथा प्रास्ताविक प्रफुल्ल घवले ने रखा व आभार डॉ. शितल तायडे ने माना कार्यक्रम को सफल बानाने प्रा.डॉ. अमित गावंडे, वैशाली गरकल, प्रा.रणजीत देशमुख, विजय देशमुख, निलेश वानखडे, प्रवीण मिसाल, आदी ने अथक प्रयास किया.

Back to top button