युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यालय में मना स्वाभिनता दिवस

विधायक रवि राणा के हाथों किया गया ध्वजारोहण

अमरावती /दि.15 – स्थानीय राजापेठ परिसर स्थित युवा स्वाभिमान पार्टी के मुख्य कार्यालय में आज बडे हर्षोल्लास के साथ स्वाधिनता दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने ध्वजारोहण करते हुए सभी उपस्थितों को स्वाधिनता दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही विधायक रवि राणा ने देश की रक्षा के लिए दुश्मनों की गोलियों को अपने सीने पर झेलनेवाले भारतीय सेना के जवानों का नमन करते हुए आतंकवाद को मुंहतोड जवाब देने के लिए सभी भारतीय सैनिकों व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार ज्ञापित किया. इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button