प्रतिबंधित चायना मांजा बेचनेवाला धरा गया
45 हजार रुपए का माल जब्त

* क्राईम ब्रांच की कार्रवाई
अमरावती/दि.3- पर्यावरण की दृष्टि से प्रतिबंधित चायना मांजा बेचनेवाले व्यक्ति को क्राईम ब्रांच के दल ने गिरफ्तार कर उसके पास से 45 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वडाली परिसर के सुदर्शन नगर निवासी कुलदीपसिंग बलवीरसिंग टांक (25) हैं.
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, हेड कांस्टेबल गजानन ढेवले, मनोज ठोसर, संग्राम भोजने, विकास गुडधे, मिरजा नईम बेग, योगेश पवार, संदीप खंडारे का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ऑक्सिजन पार्क के सामने पर्यावरण की दृष्टि से प्रतिबंधित चायना मांजा की चक्री लोगों को बेच रहा हैं. इस जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच के दल ने ऑक्सिजन पार्क के पास संदिग्ध अवस्था में खडे कुलदीपसिंग टांक को कब्जे में लेकर उसके पास के प्लास्टिक के बोरे की तलाशी ली तो उसने मोनाकाईट फायटर कंपनी चायना मांजा की 43 नग चक्री और मोनोफिल्ड गोल्ड कंपनी की चायना मांजा की दो चक्री बरामद हुई. जिसकी किमत 45 हजार रुपए हैं. पुलिस ने कुलदीप सिंग को गिरफ्तार कर उसे फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया हैं. फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.





