जीएसटी सुधारों पर 20 को सेेमिनार

टैक्स बार असो. और सीए शाखा

* नेस्क्ट जेन सुधारों पर व्यापारियों हेतु उपयोगी आयोजन
अमरावती/ दि. 17-टैक्स बार असो. अमरावती और आयसीएआई की अमरावती ईकाई ने आगामी शनिवार 20 सितंबर को सीए भवन सातुर्णा में दोपहर ढाई बजे से जीएसटी नेक्स्ट जेन सुधार 2.0 पर व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण सेमिनार रखा है. जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे और सीए की केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सीए उमेश शर्मा की उपस्थिति में होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण तथा जीएसटी काउंसिल द्बारा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जीएसटी एक्ट में ढेर सारे एतिहासिक बदलाव किए गये है. जिससे न केवल सामान्य लोगों को अनेक वस्तुएं कम दामों पर उपलब्घ हो रही है. बल्कि व्यापार जगत को भी प्रोत्साहन मिलने जा रहा है. ऐसे में बदलावों से व्यापार में होनेवाले आवश्यक प्रभाव और परिवर्तन को सीधी सहज भाषा में सीए उमेश शर्मा प्रस्तुत करनेवाले हैं. सभी व्यापारियों के लिए यह सेमिनार उपयोगी रहने का दावा टीबीए और सीए शाखा ने किया है. अधिकाधिक संख्या में शनिवार दोपहर 2.30 बजे उपस्थित होकर सेमिनार का लाभ लेने का आवाहन टीबीए अध्यक्ष सीए दामोदर खंडेलवाल, सचिव सीए श्रेणिक बोथरा, सीए शाखा अध्यक्ष सीए दिव्या त्रिकोटी, सचिव सीए संदीप सुराना, टैक्स बार असो. के पूर्व अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, एड. जगदीश शर्मा, एड. आरएस लढ्ढा, सीए आरआर खंडेलवाल, सीए राजेश चांडक और दोनों संगठनों की समस्त कार्यकारिणी ने किया है.                                                                                                                        जीएसटी 2.0 सुधारों से कपडा, खाद्य, अनाज, आइल मिल, सीमेंट,ऑटो मोबाइल सभी सेक्टर पर सकारात्मक प्रभाव होनेवाला है. इस द़ृष्टि से भी शनिवार 21 सितंबर का उक्त सेमिनार महत्वपूर्ण जानकारी परक होने से उसे अवश्य अटेंड करने की अपील दोनों संस्थाओं ने की है.

Back to top button