प्रेमिका का रिश्ता तोडने भेजे अश्लील फोटो व वीडियो

अमरावती/दि.20 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 25 वर्षीय युवती को प्यार का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक ने जब उक्त युवती का रिश्ता कहीं और तय हुआ तो उसके होनेवाले ससुर के मोबाइल पर उक्त युवती के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेजे, तथा यह रिश्ता नहीं तोडने पर सभी फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अंकूश रमेश जेवाडे (27, सावंगी, तह. चांदुर रेलवे) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक अंकूश जेवाडे के साथ गाडगे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली एक युवती के प्रेमसंबंध चल रहे थे. जिसे अंकूश जेवाडे ने आगे चलकर विवाह करने का झांसा देते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. इसी दौरान उक्त युवती को पता चला कि, अंकूश जेवाडे को शराब पीने की बुरी लत है. ऐसे में उक्त युवती ने अंकूश जेवाडे को शराब छोडने के लिए कहा अन्यथा उसके साथ विवाह नहीं करने की बात कही. तो अंकूश जेवाडे ने उक्त युवती के साथ जातिवाचक गालीगलौच करते हुए उससे अपने सारे रिश्ते तोड लिए. जिसके बाद उक्त युवती का रिश्ता किसी अन्य युवक के साथ तय हो गया और 17 जून को विवाह होने की बात भी तय हो गई. जिसकी जानकारी मिलते ही अंकूश जेवाडे ने उक्त युवती के होनेवाले ससुर के मोबाइल पर अपने व उक्त युवती के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेजने के साथ ही कुछ अश्लील मैसेज भी भेजे. साथ ही यह धमकी भी दी कि, यदि उन्होंने उक्त युवती के साथ अपने बेटे का विवाह करवाया, तो वह उक्त युवती के सभी फोटो व वीडियो वायरल कर देगा. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 (2) (एन), 61 व 351 (2), आईटी एक्ट की धारा 67 सहित एक्ट्रासीटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया. मामले की जांच जारी है.

Back to top button