सेतु केन्द्रों का तीन दिन बंद का ऐलान

कलेक्टर को दिया निवेदन

* सरकार के बचा रहे 3-4 हजार करोड
* फिर भी हर समय की सेवा केन्द्रों पर लटकती तलवार
अमरावती/ दि.27- अखिल स्तरीय महा ई सेवा व आधार केन्द्र संगठन महाराष्ट्र राज्य की अमरावती शाखा ने आज यहां जिलाधीश को अपना ा3 पेज का निवेदन देकर आगामी 12 नवंबर से 3 दिनों की हडताल पर जाने की चेतावनी दी है. निवेदन देते समय अमरावती शाखा के संजय वानरे, सुमित मनोहर और अन्य उपस्थित थे.
संगठन ने विविध मांगे शासन के सामने उपस्थित की है. उनका आंदोलन राज्यव्यापी रहने की जानकारी देते हुए दावा किया गया कि उनकी बदौलत सरकार की डीबीटी सेवा सुचारू है. डिजिटल के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार मिला है. उसी प्रकार शासन के भी प्रतिवर्ष 3- 4 हजार करोड बचाए जा रहे हैं. ऐसे में सेवा केन्द्र धारकों को सरकार दूजाभाव दे रही हैं. उन पर सतत कार्रवाई की तलवार लटकी है. यह आरोप कर संगठन ने दावा किया कि नागपुर खंडपीठ में अरजी भी दायर की गई है. संगठन ने सरकार के सामने 27 डिमांड रखी है. जिसमें महा ई सेवा केन्द्रों को नीम शासकीय श्रेणी देने और सायबर कैफे और झेराक्स केन्द्र पर आपले सरकार सेवा का बोर्ड लगाने की मनाई करने और आधार ऑपरेटर को ब्लैक लिस्ट न करने, नये आपले सरकार सेवा केन्द्र न खोलने की डिमांड शामिल है. अमरावती के विनोद तायडे सहित अनेक ऑपरेटर्स और संचालक इस समय उपस्थित थे.

Back to top button