अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में सात करोड की निधि
मोर्शी- वरूड निर्वाचन क्षेत्र में खींचतान

* चांदुर बाजार में लोहे की बेंच व सोलार इंडिग्रेटेड डिवाइस पर 3 करोड
चांदुर बाजार/ दि. 26 – पूर्व विधायक बच्चू कडू के कार्यकाल में अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय स्वायत्त संस्था के परिक्षेत्र में नागरिक सेवा और सुविधा के कार्यो के अंतर्गत अचलपुर व चांदुर बाजार नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यो के लिए वर्ष 2022 में 10 करोड की निधि को मान्यता मिली थी. परंतु 11 जून 2025 को जारी महाराष्ट्र शासन के शुध्दि पत्रक र के अनुसार 920 लाख रूपए के कामों की मान्यता रद्द कर सुधारित मान्यता के अनुसार 10 करोड में से 7 करोड के काम वरूड- मोर्शी नगर परिषद व 3 करोड के कामों को चांदुर बाजार नगर परिषद अंतर्गत मान्यता दी गई है. इस संबंध में जनप्रतिनिधि की उदासीनता को लेकर जनता में चर्चा का दौरा शुरू है.
उल्लेखनीय है कि 28 मार्च 2022 में 3 (ब) अनुसार अचलपुर व चांदुर बाजार नगर परिषद अंतर्गत 10 करोड के कार्यो के लिए शासन स्तर पर चयन किया गया था. इसके तहत अचलपुर नगर परिषद अंतर्गत गांधी पुल से मारोती संस्थान अचलपुर सापन नदी किनारे रास्तों का विद्युतीकरण करने के लिए 1 करोड, छत्रपति शिवाजी महाराज पुतला जयस्तंभ चौक परतवाडा परिसर में विभिन्न कार्यो के लिए 50 लाख, बुुंदेलपुरा में राम मंदिर के पास सभागृह के निर्माण के लिए 50 लाख, जीवनपुरा अचलपुर में बालाजी संस्थान के पास सभागृह के निर्माण हेतु 50 लाख जयस्तंभ चौक से तहसील कार्यालय अचलपुर मार्ग से तहसील कार्यालय अचलपुर मार्ग पर डिवाइडर के काम के लिए 50 लाख, परतवाडा शहर में विभिन्न जगहों पर क्रांकीट मार्ग निर्माण काम करने के लिए 50 लाख, खेल तपसाली में अहिल्याबाई होलकर सभागृह के लिए 50 लाख, अमरावती- परतवाडा मुख्य मार्ग पर गवई के घर तक क्रांकीट नाली व रास्ते निर्माण के लिए 30 लाख व अन्य सहित कुल 5 करोड के कार्यो को मंजूरी दी गई है. इसी प्रकार चांदुर बाजार नगर परिषद अंतर्गत शिवमंदिर पाचपावली मंदिर मार्ग व सभागृह निर्माण के लिए 30 लाख विभिन्न जगहों के सीमेंट रास्ते और नाली बांध काम और अन्य कार्यो के तहत कुल 5 करोड रूपए के कार्यो को मंजूरी दी गई है. 11 जून 2025 को शासकीय शुध्दिपत्रक के अनुसार सभी कार्यो को रद्द कर 4 करोड 10 लाख रूपए की निधि मोर्शी नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न कार्यो के लिए दी गई है. जबकि वरूड नगर परिषद के अंतर्गत कार्यो के लिए दी गई है. जबकि वरूड नगर परिषद के अंतर्गत कार्यो के लिए 3 करोड, 10 लाख रूपए की निधि स्वीकृत की गई. शेष 2 करोड 50 लाख रूपए की निधि का उपयोग चांदुर बाजार नगर परिषद अंतर्गत आनेवाले पांच वार्डो में सौर उर्जा से चलनेवाले एकीकृत उपकरण और लोहे की बेंच लगाने के लिए किया जाएगा. दरअसल, चांदुर बाजार से पहले भी कई जगहों पर लोहें की बेंच लगाई गई थी., लेकिन आज उनमें से कुछ ही दिखाई दे रही हैं. अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र की निधि को अन्यत्र डायवर्ट किए जाने की चर्चा जोर पकड रही है.
मुझे कोई जानकारी नहीं है. यह बात हमारे लिए ठीक नहीं है. इस बारे में जानकारी लेना जरूरी है.
बच्चू कडू, पूर्व विधायक , अचलपुर

उक्त निधि के डायवर्जन से मेरा कोई संबंध नहीं है. उक्त निधि को डायवर्ट करने के लिए मैंने कहीं भी किसी प्रकार का पत्राचार नहीं किया है. मेरी उदासीनता के बारे में लगाए जा रहे आरोप निराधार है.
प्रवीण तायडे (विधायक अचलपुर)






