16 से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा
माहेश्वरी एवं राजस्थानी परिवार द्वारा आयोजन

* वृंदावन धाम के संजय कृष्ण महाराज के मुखारविंद के कथा वाचन
धामणगांव रेलवे/दि.14-श्रावण मास की शुभ बेला पर माहेश्वरी परिवार एवं राजस्थानी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय भव्य आयोजन 16 जुलाई से 22 जुलाई तक किया जा रहा है. यह दिव्य कथा वृंदावन धाम, उत्तर प्रदेश से पधारे परम पूज्य श्री संजय कृष्ण जी महाराज के पावन मुखारविंद से श्रवण कराई जाएगी. इस आध्यात्मिक महोत्सव का शुभारंभ बुधवार, 16 जुलाई को प्रातः 9 बजे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, सिनेमा चौक से निकलने वाली कलश यात्रा के साथ होगा. कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वृंदावनधाम माहेश्वरी भवन पहुंचेगी, जहां कथा का विधिवत प्रारंभ दोपहर 2 बजे से होगा. गुरुवार 17 जुलाई को सुखदेव द्वारा कथा प्रारंभ सृष्टि का वर्णन, वराह भगवान प्राकट्य महोत्सव होगा. शुक्रवार, 18 जुलाई वृषभदेव अवतार, भरत मिलाप, अजामिल उपाध्याय होगा. शनिवार 19 जुलाई श्री वामन भगवान चरित्र, श्रीराम अवतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा. रविवार, 20 जुलाई श्रीकृष्ण लीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग दर्शन, सोमवार 21 जुलाई कंस वध, रुक्मिणी विवाह संपन्न होगा. मंगलवार 22 जुलाई सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष व कथा विश्राम होगा.समापन अवसर पर दोपहर 2 बजे होमहवन का आयोजन किया गया है. इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरण, धार्मिक मूल्यों की पुनर्स्थापना, और सांस्कृतिक चेतना का प्रसार करना है. भक्तों ने परिवार सहित इस पुण्य महोत्सव में अधिकाधिक संख्या में सहभागी होकर धर्मलाभ प्राप्त करें और अपने जीवन को पावन बनाएं, यह आग्रह आयोजन समिति ने नगरवासियों, श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से किया है.





