विधायक के राईस मिल क्षेत्र में छिपे 17 ट्रक किए गए जब्त

पुलिस से बचने के लिए रेत माफिया की युक्ति

भंडारा/दि.8 – तुमसर और मोहाड़ी क्षेत्रों में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें नागपुर जा रहे रेत से भरे 17 ट्रकों को पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए एक चावल मिल में छिपा दिया गया था. वरठी से विधायक राजू करेमोरे की चावल मिल के परिसर में छिपाए गए इन 17 ट्रकों को राजस्व विभाग ने छापेमारी के दौरान जब्त कर लिया है.
भंडारा जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी और सख्त कार्रवाई की है. जिलाधिकारी सावन कुमार के सीधे निर्देश पर, राजस्व और पुलिस विभागों ने संयुक्त अभियान चलाते हुए विधायक राजू कारेमोरे की वरठी स्थित ’जय किसान राइस मिल’ (मोहगांव देवी) के इलाके में छिपे 17 रेत के ट्रकों को जब्त किया है. इस कार्रवाई से पूरे जिले के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है.
राजस्व विभाग को गोपनीय सूचना मिली थी कि मिल क्षेत्र में रेत से भरे ट्रक छिपाए गए हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए, तुमसर के उपमंडल अधिकारी अंबादे और मोहाडी के तहसीलदार ने संयुक्त दल के साथ चावल मिल पर तुरंत छापा मारा. इस दौरान वहां से अवैध रेत से भरे 17 ट्रक बरामद हुए. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. इन सभी ट्रकों को जब्त कर लिया गया.जिलाधिकारी ने कार्रवाई शुरू की. जिलाधिकारी सावन कुमार को तुमसर और मोहाड़ी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध रेत परिवहन की सूचना मिली थी. संदेह था कि रेत माफिया ने प्रशासनिक प्रतिबंधों से बचने के लिए अपने वाहनों को किसी सुरक्षित स्थान पर छिपा रखा था. जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लिया. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया. उनके मार्गदर्शन में, जिला खनिज अधिकारी, तुमसर उपमंडल अधिकारी अंबादे और मोहाडी के तहसीलदार ने बुधवार को सुबह लगभग 7:30 बजे चावल मिल पर छापा मारा.

* 17 छिपे हुए ट्रक और 58 लाख रुपए का माल जब्त
तुमसर इलाके में चल रहे अभियान से बचने के लिए 17 ट्रकों को ’जय किसान राइस मिल’ के परिसर में छिपा दिया गया था. नागपुर की ओर जा रहे इन ट्रकों को नाकाबंदी से बचने के लिए यहाँ खड़ा किया गया था. हालांकि, प्रशासन ने समय रहते छापा मारा और ट्रक समेत लगभग 58 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त कर लिया. इसके अलावा, मोहडी तहसीलदार ने अन्य स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 3 और ट्रक जब्त किए, जिससे जब्त किए गए वाहनों की कुल संख्या 20 हो गई है.

 

Back to top button