शादी का प्रलोभन देकर महिला से दूराचार
अश्लिल वीडियो और फोटो वायरल करने की दी धमकी

* गाडगे नगर थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.22 – गाडगे नगर थाना क्षेत्र के रिहायशी क्षेत्र में रहनेवाली 40 वर्षीय महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे शादी का प्रलोभन देकर 4 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया गया. पश्चात महिला को अश्लिल फोटो और वीडियों वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया. कुछ दिन पूर्व आरोपी ने महिला पर बंदूक तानते हुए संपत्ति हडपने की कोशिश भी की. आखिरकार परेशान महिला ने शुक्रवार 21 नवंबर को गाडगे नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने कांता नगर निवासी आरोपी मंगेश सदाशीव खेडकर (50) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर थाना क्षेत्र में रहनेवाली पीडित महिला की आरोपी मंगेश खेडकर के साथ वर्ष 2019 में पहचान हुई थी. दोनों फोन पर कभी-कभी बातचीत भी करते थे. पश्चात दोनों के बीच प्रेम संबंध भी स्थापित हुए. इस बीच आरोपी मंगेश ने शादी का प्रलोभन देकर अपने फ्लैट में ले जाकर उसका शारीरिक शोषण भी किया. यह सीलसीला 4 साल तक चलता रहा. इस दौरान आरोपी मंगेश ने महिला के साथ अश्लिल फोटो और वीडियो भी निकाले. पश्चात उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू किया. महिला और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी. 15 नवंबर को आरोपी मंगेश खेडकर ने महिला को बंदूक दिखाकर उसका फ्लैट अपने नाम पर कर देने दबाव डाला. आरोपी की हर दिन बढ रही हरकतों से परेशान होकर पीडित महिला ने शुक्रवार 21 नवंबर को गाडगे नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी मंगेश खेडकर के साथ मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.
* पुलिस अधिकारी का भाई है आरोपी
सूत्रों के मुताबिक अमरावती की तत्कालीन महिला पुलिस अधिकारी तथा वर्तमान में पुणे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का आरोपी मंगेश खेडकर सगा भाई बताया जाता है. शुक्रवार 21 नवंबर को गाडगे नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन में तरह-तरह की चर्चा चल रही हैं.





