विवाह का झांसा देकर विवाहिता से दुराचार

अमरावती/दि.11 – अपने पति से अलग होकर अपने मायके में रह रही 32 वर्षीय विवाहिता के साथ हुई जान-पहचान का फायदा उठाते हुए उसे विवाह का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने राजेश रमेश सोनकर (32, बाराखोल्या, तह. दर्यापुर) के खिलाफ दुराचार एवं एट्रॉसीटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र कॉलोनी परिसर में अपने माता-पिता के साथ रहनेवाली 32 वर्षीय महिला की इंस्टाग्राम के जरिए राजेश सोनकर के साथ जान-पहचान हुई थी. जिसने उक्त महिला के सामने प्रेम का प्रस्ताव रखते हुए आगे चलकर उसके साथ विवाह करने की बात कही थी और ऐसी ही प्यारभरी बातों में बहला-फुसलाकर राजेश सोनकर उक्त महिला को 1 जून 2022 से 28 सितंबर 2025 के दौरान कई बार बडनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक-दो लॉज पर लेकर गया था. जहां पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए थे. परंतु जब उक्त महिला ने राजेश सोनकर पर अपने साथ विवाह करने हेतु दबाव बनाना शुरु किया, तो राजेश सोनकर ने उक्त महिला के साथ जातिवाचक गालिगलौज करते हुए उसे जान से मार देने की धमकी दी और उसके साथ विवाह करने से इंकार भी कर दिया. जिसके चलते उक्त महिला ने 10 अक्तूबर को बडनेरा पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 69, 351 (2) व 352 सहित पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी.





