शाहीन बेकरी का खोडके दम्पति ने किया उद्घाटन

अमरावती /दि.29 – पश्चिम क्षेत्र की जमील कॉलोनी में शाहीन बेकरी एंड शॉप का उद्घाटन विधायक संजय खोडके और विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ जमील कॉलोनी मस्जिद के इमाम व खतीब मुफ्ती अब्दुल अजीम द्बारा की गई दुआ से हुआ. इस समय बेकरी संचालक और अनेक मान्यवर उपस्थित थे.





