ससुराल में छिपकर बैठा था शाहरूख ब्लैक

शराब के नशे में की हत्या

अमरावती /दि.20 – नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के रामगांव खेत शिवार में घटित सैयद शाहरूख सैयद फारूक (34) नामक युवक के हत्याकांड में मुख्य आरोपी फारूख खान शमशेर खान उर्फ शाहरूख ब्लैक (32) को क्राईमब्रांच के दल ने यवतमाल के भोसा रोड स्थित ससुराल से गिरफ्तार किया है. यह आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल भाग गया था.
रामगांव खेत शिवार में शनिवार को सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ था. उसकी शिनाख्त अकबर नगर निवासी सैयद शाहरूख सैयद फारूख (34) के रूप में हुई थी. मृतक और आरोपी दोनों दोस्त थे. शराब के नशे में मामुली विवाद होने से आरोपी ने शुक्रवार की रात सैयद शाहरूख की हत्या कर दी. घटना प्रकाश में आने के बाद नांदगांव पेठ के थानेदार दिनेश दहातोंडे ने तत्काल जांच शुरू करते हुए मृतक की शिनाख्त की. क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे के दल ने मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को श्वतमाल से गिरफ्तार कर लिया उसे बाद में नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में इस आरोपी ने बताया कि शराब के नशे में मामुली विवाद पर से उसने चाकू से वार कर सैयद शाहरूख की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. वह मोटरसाईकिल चोरी सहित विविध अपराधों में शामिल है. वह बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहने से उसे पकडने के लिए पुलिस के सामने बडी चुनौती थी.

Back to top button