शायना एनसी बनी शिंदे सेना की प्रवक्ता

मुंबई/दि.5 – डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे की नेतृत्ववाली शिवसेना की महिला नेत्री शायना एनसी ने पार्टी ने अब राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है. जिसके चलते अब शिंदे सेना के पास राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी तौर से अपना पक्ष रखने हेतु एक सक्षम चेहरा उपलब्ध हो गया है. यह नियुक्ति खुद पार्टी प्रमुख व डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे द्वारा की गई है.
बता दें कि, इससे पहले भाजपा में रहनेवाली शायना एनसी ने नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश किया था और उन्होंने मुंबई महानगर के मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडा था. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पडा था. इसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि, शायना एनसी शायदा भाजपा में वापिस चली जाएंगी. परंतु वे शिवसेना में ही बनी रही और अब पार्टी ने उन्हें एक बडी जिम्मेदारी सौंपी है.
शायना नाना चुडासामा ऐसा पूरा नाम रहनवाली शायना एनसी मूलत: फैशन डिजाईनर है. जिन्होंने राजनीति में प्रवेश करने के उपरांत अपना एक स्वतंत्र अस्तित्व भी बनाया है.





