जन्म-मृत्यु विभाग से ‘शक्ति’ निलंबित

मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने उठाए बेहद कडे कदम

* ऑडियो क्लिप के वायरल होते ही प्रशासन आया हरकत में
अमरावती /दि.5 – इस समय अमरावती महानगर पालिका का जन्म-मृत्यु विभाग लगातार चर्चा में चल रहा है और इस विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों के कारनामों की वजह से पूरा मनपा प्रशासन सवालों के कटघरे में खडा हुआ है. इसी दौरान जन्म-मृत्यु विभाग में कार्यरत रहनेवाले शक्ति घोगले नामक एक कर्मचारी की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद और भी अधिक हंगामा व हडकंप मच गया. इसके चलते शक्ति घोगले को कर्तव्य में कोताही का दोषी पाते हुए मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया.
जानकारी के मुताबिक शक्ति घोगले की नियुक्ति विगत 26 मई को मनपा के स्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ लिपीक पद पर की गई थी और उस पर जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग के कामकाज का जिम्मा सौंपा गया था. वहीं विगत कुछ माह से मनपा का जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग लगातार चर्चा में बना हुआ है तथा आरोप लग रहे है कि, इस विभाग के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलिभगत करते हुए दलालों द्वारा लोगों को 11 से 15 हजार रुपए लेकर जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र निकालकर दे रहे है. इस घोटाले में कई मास्टरमाइंड होने की बात भी सामने आई और माना जा रहा है कि, जन्म-मृत्यु विभाग के निबंधक तथा मनपा के स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले के अधिन कार्यरत कई कर्मचारी इस गडबडी में शामिल है. इस पूरे मामले को लेकर जहां विगत दिनों डॉ. विशाल काले द्वारा अपनी चमडी बचाने हेतु खुद ही सिटी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर एक साथ 504 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. वहीं दो दिन पहले डॉ. काले के ही विभाग में कार्यरत शक्ति रंजीत घोगले नामक कर्मचारी की ऑडियो क्लिप जमकर वायरल हुई. जिसके चलते मनपा के जन्म व मृत्यु पंजीयन विभाग में कर्मचारियों व दलालों के बीच चल रहे गठजोड का एक तरह से खुलासा हो गया. ऐसे में मनपा प्रशासन ने उक्त ऑडियो क्लिप को लेकर पत्र जारी करते हुए शक्ति घोगले से स्पष्टिकरण मांगा था, परंतु शक्ति घोगले की ओर से कोई समाधानकारक जवाब नहीं मिला. जिसके चलते मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने शक्ति घोगले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देने का आदेश जारी किया.

 

Back to top button