शम्स परवेज ने समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा

पार्टी में कलह बताई वजह!

अमरावती/दि.11 -महाराष्ट्र प्रदेश समाजवादी पार्टी (एसपी) के सचिव और अमरावती शहर के कार्यकारी अध्यक्ष शम्स परवेज ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा महाराष्ट्र प्रदेश समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष को सौंप दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शम्स परवेज ने पार्टी के भीतर आपसी कलह को अपने इस्तीफे का मुख्य कारण बताया है. उनका कहना है कि पार्टी के भीतर चल रहे मनमुटाव और गुटबाजी के कारण उन्होंने यह कठोर निर्णय लिया है. शम्स परवेज के इस इस्तीफे को अमरावती और महाराष्ट्र की समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

Back to top button