अभिनंदन बैंक में शंकरबाबा पापलकर का सत्कार

अमरावती/दि.10- अनाथ बच्चों की सेवा से फेमस हुए पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर का आज अभिनंदन बैंक में सत्कार करते अध्यक्ष एड. विजय बोथरा. सर्वश्री सुदर्शन गांग, राजेंद्र सिंघई, नवीन चोरडिया, राजेंद्र भंसाली आदि उपस्थित दिखाई दे रहे हैं.





