कुरुम स्मशान भूमि में स्थापित होगी शंकर भोलेनाथ की मूर्ति

जनसहयोग से किया जाएगा काम

* चबुतरा भूमिपूजन व पौधारोपण किया गया
दर्यापुर /दि.17– कुरूम हिंदू स्मशान भूमी में जनसहयोग से ब्रह्मांड तारणहार शंकर भोलेनाथ की मूर्ति स्थापना के लिए चबुतरे का भूमिपूजन व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन 13 जुलाई को किया गया. इस अवसर पर माना पुलिस थाना के थानेदार गणेश नावकर, कुरूम के सरपंच अतुल वाठ, जिला भाजपा नेता बाबूभाऊ देशमुख, श्री संत केशव भारती महाराज संस्थान के अध्यक्ष देवीदास चर्जन, उपाध्यक्ष श्रावण दावेदार, भाजपा सर्कल प्रमुख संतोष शिरभाते, अध्यक्ष जैन मंदिर सुशील खंडारे, राजविलास कोरडे, पूर्व सरपंच संतोष माहुरे, बालाभाउ देशमुख, प्रमोद लांडे, किसान संघ के राहुल राठी, शरद दादा गाडगे, शिक्षक संघटन के राहुल रोकडे, सुनील भागवत, पुलिस पाटिल वसंत विरुलकर, पूर्व उपसरपंच इम्रानखान, राहुल पांडव, सुनील पवार, राजेंद्र दावेदार, नंदू राजगुरे, संजय चिंचमलातपुरे, दिवाकर काले, शेषकुमार गुल्हाने, अतुल निमकर, अमित जयस्वाल, ज्ञानेश्वर सोलंके, रणजीत सरदार, गोविंदा रेवस्कर, गणेश सोलंके आदि उपस्थित थे. राम मंदिर कुरुम के महाराज के हाथों विधिवत भूमिपूजन किया गया.

Back to top button