शरद पवार और बलवंत वानखडे एक साथ अग्रणी
उप राष्ट्रपति चुनाव हेतु महाराष्ट्र की एकता प्रदर्शित

अमरावती/ दिल्ली/ दि. 9- नये उप राष्ट्रपति के चयन हेतु आज दिल्ली में होने जा रहे मतदान दौरान महाराष्ट्र के महाविकास आघाडी के सांसदों ने गजब की एकता का परिचय दिया. सभी ने एक साथ संसद भवन जाकर मतदान किया. अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे ने विपक्ष के प्रमुख नेता एवं राकांपा शरद पवार गुट के सर्वेसर्वा शरद पवार के साथ अग्रणी होकर वोट डाला.
महाविकास आघाडी के सांसदों ने एकता का प्रदर्शन किया. कांग्रेस, राकांपा शरद पवार, शिवसेना उबाठा के नेताओं ने साथ मिलकर मतदान किया. उपरांत विट्री साइन भी दर्शाई. उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के सुधाकर रेड्डी का मुकाबला एनडीए के बी. राधाकृष्णन के संग हो रहा है. एनडीए का पलडा भारी रहने के बावजूद कहा जा रहा है कि दोनों ओर से क्रॉस वोटिंग हो सकती है. चुनाव परिणाम आज रात ही घोषित होने की संभावना है.





