शरद पवार ने किया मराठों का बंटाढार

मनोज जरांगे पहली बार बिफरे पवार पर

छत्रपति संभाजीनगर/दि.6 – मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे पहली बार मराठा क्षत्रप कहे जाते शरद पवार पर बिफरे हैं. जरांगे ने कहा कि शरद पवार में 1994 में ही मराठो के हक का 16 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी को दिया और मराठो का वेडा गर्क कर दिया. जिन ओबीसी को आरक्षण सुविधा दी वे ओबीसी नेता आज शरद पवार का उपकार नहीं मान रहे. मीडिया से बात करते हुए जरांगे ने शरद पवार पर मराठों का ‘वाटोळं’ करने का खुल्लमखुल्ला आरोप किया.
जरांगे ने कहा कि आरक्षण के लिए समाज ने कई बार आंदोलन किया. इन आंदोलनों को शरद पवार का छूपा समर्थन रहने का आरोप बीजेपी ने किया था. उस समय जरांगे ने शरद पवार की कभी आलोचना न की थी. आज वे पवार पर घसर गए. जरांगे ने छगन भुजबल पर भी बडा आरोप करते हुए दावा किया कि भुजबल और विजय वडेट्टीवार की गुप्त बैठक हुई हैं. जिसमें भुजबल ने वडेट्टीवार से ओबीसी आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस द्बारा किए जाने का अनुरोध किया हैं. जरांगे पर मंत्री छगन भुजबल हमलावर बने हुए है. भुजबल ने कहा कि जरांगे मराठा समाज से नेता नहीं हैं. कुछ लोगों ने जरांगे को नाहक सिर पर उठा रखा हैं. विजय वडेट्टीवार ने जरांगे के दावे को खारिज किया और भुजबल के साथ ऐसी किसी गुप्त बैठक से साफ इन्कार किया.

Back to top button