श्री तुलजाभवानी देवी के शारदीय नवरात्र महोत्सव को मिला ‘महाराष्ट्र प्रमुख महोत्सव’ का दर्जा

तुलजापुर/ दि. 17 – श्री तुलजा भवानी देवी शारदीय नवरात्र महोत्सव को महाराष्ट्र के प्रमुख महोत्सव का दर्जा दिया गया है. यह भव्य उत्सव 22 सितंबर से 2 अक्तूबर तक धाराशिव जिले के तुलजापुर में घटस्थापना से विजयादशमी तक आयोजित होगा. पर्यटन मंत्री शंभुराज देसाई ने बताया कि महोत्सव में गोंधली गीत, भारूड, जाखडी नृत्य जैसी लोककला और धार्मिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. साथ ही नवरात्र थीम पर आधारित 30 ड्रोन का लाईट शो प्रमुख आकर्षण रहेगा. विभाग के प्रधान सचिव अतुल पाटणे ने कहा कि यह निर्णय स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल देगा. महाराष्ट्र की सांस्कृतिक व धार्मिक पहचान को और मजबूत करेगा.
महोत्सव का ये रहेगा आकर्षण
– 50 लाख से अधिक श्रध्दालु महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना सहित देशभर से दर्शन हेतु पहुंचेंगे.
– महोत्सव के दौरान स्थानीय व राष्ट्रीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
– महोत्सव का लाइव प्रसारण महाराष्ट्र पर्यटन संचालनालय की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध रहेगा.
– सतत पर्यटन को प्रोत्साहन देने हेतु व्याख्यान, चित्रकला स्पर्धा, फॅम टूर, पर्यटन कॉन्क्लेव आदि कार्यक्रम होंगे.
– महोत्सव से नलदुर्ग किला, तेर का संत गोरोबा काका मंदिर, येडेश्वरी मंदिर, परांडा किला जैसे पर्यटन स्थलों की लोकप्रियता बढेगी.





