साझा अलमारी : जरूरतमंदों तक मुस्कान पहुँचाने का संकल्प

संकल्प सेवा संस्था ने समाजहित में एक अनोखी पहल

अमरावती/दि.9 – स्थानीय संकल्प सेवा संस्था ने समाजहित में एक अनोखी पहल साझा अलमारी की शुरुआत की है. संस्था की अध्यक्ष नेहा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर हमारे घरों में कपड़े, किताबें और कई वस्तुएँ ऐसी होती हैं, जिनका हम उपयोग नहीं करते. वही वस्तुएँ किसी जरूरतमंद की जिंदगी में नई उम्मीद, आत्मविश्वास और सहारा बन सकती हैं. कोई पुराना वस्त्र किसी बुजुर्ग के लिए सर्दी की ढाल बन सकता है, कोई किताब किसी बच्चे की शिक्षा का आधार बन सकती है और कोई अतिरिक्त सामान किसी परिवार की आवश्यकता पूरी कर सकता है.
इसके साथ ही नेहा चौधरी ने यह भी कहा कि, यह दान केवल वस्तुओं का नहीं, बल्कि इंसानियत और करुणा का है. हमारी छोटी-सी पहल किसी के चेहरे पर मुस्कान और जीवन में नई रोशनी ला सकती है.
इस उपक्रम को सफल बनाने हेतु मानवता के संगम संस्था से जुड़े पदाधिकारी किरण अग्रवाल, राजश्री अग्रवाल, मंजू माधोगढ़िया, मीना केडिया, रुचि ककरनिया, संतोष माधोगढ़िया व अनुराधा अग्रवाल ने भी साझा अलमारी से जुड़ने का अनुरोध किया है. संकल्प सेवा संस्था का आह्वान है कि लोग अपनी अलमारी में रखी अप्रयुक्त वस्तुएँ साझा अलमारी में प्रदान करें. यह पहल सामाजिक एकजुटता और परोपकार का सशक्त माध्यम बनेगी.

Back to top button