दर्यापुर में शेअग फ्रॉड, 48 हजार रुपए की ठगी

दर्यापुर /दि.7 – शेअर मार्केट में निवेश पर भारी मुनाफा दिलवाने का प्रलोभन देकर यहां के एक 42 वर्षीय व्यक्ति को 48 हजार 504 रुपए से ठग लिया. इस प्रकरणमें पठानपुरा निवासी सैयद नावेद सैयद बासीत (42) की शिकायत पर 5 नवंबर को अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक सैयद नावेद को एक अनजान व्यक्ति ने 30 अक्तूबर को वॉट्सएप मैसेज कर शेअर मार्केट में आकर्षख मुनाफा दिलवाने का दिखावा किया और टेलीग्राम पर एक लिंक भेजी. पश्चात सैयद नावेद को एक सोशल मीडिया एप चैनल से जोडा गया. अन्य एक व्यक्ति ने भी उसे अच्छा मुनाफा दिलवाने का प्रलोभन दिया. इस जाल में आकर नावेद ने आरोपी के बैंक खाते में 48 हजार 504 रुपए भेज दिए. लेकिन कोई भी मुनाफा नहीं हुआ. जब भी वह संबंधित व्यक्ति से पूछताछ करता था तो उसे टालमटोल जवाब दिया जाता था. तब उसे अपने साथ जालसाजी होने का पता चला. सैयद नावेद ने दर्यापुर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. विशेष यानी नावेद ने संबंधित को अनेक कॉल किए. लेकिन सायबर अपराधी ने वह ग्रुप ही बंद कर दिया.





